24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रेलकर्मियों के लिए धनबाद में होलीडे होम व रेस्ट हाउस बनेगा

डीआरएम कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय पीएनएम बैठक का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान कई निर्णय लिये गये.

धनबाद.

धनबाद डीआरएम कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय पीएनएम बैठक शुक्रवार को समाप्त हो गयी. अध्यक्षता डीआरएम अखिलेश मिश्र ने की. इसमें इस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (इसीआरइयू) की ओर से मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह ने नेतृत्व किया. इस दौरान बीआर सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार साव, नागेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

कई मुद्दे उठाये गये, कुछ पर बनी सहमति

बैठक में मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों की वेतन, सुविधा, स्वास्थ्य, आवास, मानव संसाधन और भविष्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठे. इस पर रेल प्रबंधन ने कई मामलों में तत्काल सहमति दी, जबकि कुछ जटिल विषयों पर संरचनात्मक समाधान की दिशा में पहल की गयी. वहीं यूनियन की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग के तहत धनबाद शहर में एक होलीडे होम व रेस्ट हाउस के निर्माण पर सहमति बनी. यह सुविधा बुक अप या अन्य कार्य से आने वाले रेलकर्मियों व अधिकारियों के ठहराव के लिए होगा.

164 स्टेशनों पर 198 एसी, आरओ वाटर यूनिट लगेंगे

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मंडल के 164 रेलवे स्टेशनों में कुल 198 एसी, वाटर यूनिट्स की स्थापना का काम अंतिम चरण पर है. सभी लॉबी में बाइक स्टैंड व वेटिंग हॉल के नवीनीकरण पर सहमति बनी.

स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत के लिए सर्वे व बजटीय प्रावधान

बैठक में सहमति बनी कि मंडल के सभी स्टाफ क्वार्टर्स का सर्वे कराकर जरूरी मरम्मत कार्य को स्वीकृति दी जाएगी. पाथरडीह में रेल परिसर के जीर्णोद्धार के लिए 3.76 करोड़ रुपए का बजट सैंक्शन किया गया है. वहीं कई मामलों में कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से चार्जशीट करने के मामले में डीआरएम ने सहमति दी कि ऐसे मामलों की जांच के बाद उन्हें समाप्त किया जाएगा या न्यायोचित कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel