23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सीएचसी में हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जायेंगी. इसके लिए सीएचसी में हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति की कवायद शुरू की गयी है.

धनबाद.

धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जायेंगी. खासकर जिले के ग्रामीण इलाकों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की योजना राज्य सरकार व स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने बनायी है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से सीएचसी में हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सीएचसी में बहाल होने वाले हॉस्पिटल मैनेजर दैनिक कार्यों के निष्पादन के साथ केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों के लिए सुविधाएं विकसित करने में अहम भूमिका निभायेंगे. केंद्र में दवा आपूर्ति से लेकर जरूरत के सामान समय पर उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी हॉस्पिटल मैनेजर की होगी.

अनुबंध पर बहाल किए जायेंगे हॉस्पिटल मैनेजर

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर हॉस्पिटल मैनेजर बहाल किये जायेंगे. उनकी नियुक्ति को लेकर राज्य स्तर पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों के अनुसार दो से तीन माह में प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी की नियुक्ति विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में करने की योजना है.

हॉस्पिटल मैनेजर के जिम्मे होंगे यह कार्य

अस्पताल के दैनिक कार्यों का प्रबंधन :

हॉस्पिटल मैनेजर अस्पताल के दैनिक कार्यों का प्रबंधन करेंगे. मरीजों की देखभाल, स्टाफ की निगरानी और अस्पताल में संसाधन जुटाने की जिम्मेवारी इनकी होगी.

नीतियों और प्रक्रियाओं का विकास :

हॉस्पिटल मैनेजर अस्पताल की नीतियों और प्रक्रियाओं के विकास से संबंधित मामलों में अहम भूमिका निभायेंगे. इससे मरीजों की देखभाल और अस्पताल संचालन में सुधार होगा.

स्टाफ प्रबंधन :

हॉस्पिटल मैनेजर अस्पताल के स्टाफ के प्रबंधन में अहम भूमिका निभायेंगे. नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सा स्टाफ और अन्य सहायक स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर तैयार करने की जिम्मेवारी इनकी होगी.

वित्तीय प्रबंधन :

हॉस्पिटल मैनेजर अस्पताल के वित्तीय संसाधनों का भी प्रबंधन करेंगे. बजट बनाना और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी इनकी होगी.

गुणवत्ता नियंत्रण :

हॉस्पिटल मैनेजर अस्पताल की गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं के प्रबंधन के साथ मरीजों की संतुष्टि सर्वेक्षण और गुणवत्ता सुधार की दिशा में भी कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel