धनबाद
. बिहार के नवादा जिला के पुराना जेल रोड निवासी अजीत कुमार ने रविवार को सरायढेला थाना में अपनी पुत्री पायल रानी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जलाने का मामला दर्ज कराया है. पायल का इलाज बिहार के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पति सागर वर्णवाल, ससुर दिनेश प्रसाद वर्णवाल, सास वीणा देवी, ननद अंकुश देवी, नंदोई विपिन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 20 मई 2023 को सुगियाडीह के सागर वर्णवाल से हुई थी. इसमें 10 लाख नकद, पांच लाख का जेवर कपड़ा और अन्य सामान दिया था. शादी के बाद बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया. इस बीच बेटी को दहेज के लिए पति समेत ससुराल वाले पांच लाख रुपये और कार के लिए बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे. उसके साथ मारपीट होती थी. जानकारी मिलने पर हमलोगों ने दो बार एक-एक लाख रुपये दिया और कहा कि आगे भी देते रहेंगे. इसी बीच 20 मार्च को सभी लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. सागर व वीणा देवी ने पायल के शरीर पर गर्म पानी डालकर मारने का प्रयास किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है