धनबाद.
जिले में सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ता गया. आसमान में बादल होने के कारण धूप-छांव का नजारा चलता रहा. वहीं शाम छह बजे से मौसम में बदलाव शुरू हो गया. आसमान में काले बादल छा गये. करीब 6.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. वज्रपात व गर्जन के साथ करीब 40 मिनट तक बारिश होती रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.31.1 डिग्री रहेगा तापमान
सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. रात में चल रही हवा में ठंडक महसूस की गयी.बादलों के आने का दौर जारी
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा, गर्जन व वज्रपात के आसार हैं. मौसम विभाग ने 23 मई तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है