Dhanbad News: हिंदुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी प्लांट का 10वां स्थापना दिवस स्पंदन क्लब हॉल में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. हर्ल के उपाध्यक्ष गौतम माजी ने केक काटा. उन्होंने कहा कि सिंदरी में हर्ल प्लांट की स्थापना 16 जून 2016 को हुई थी. आज हम 10वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. यह उर्वरक कंपनी दुनिया की सबसे बेहतरीन और आधुनिक तकनीक पर आधारित है. शुरुआती दौर हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा. हर कठिनाई पर विजय प्राप्त करते हुए सिंदरी हर्ल प्लांट ने व्यावसायिक यूरिया का उत्पादन 15 अप्रैल 2022 से शुरू किया. अब तक 14.78 मीट्रिक टन अमोनिया और 25.65 मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो चुका है. उन्होंने कहा कि कर्मियों के सहयोग और मेहनत से हर्ल प्लांट आगे बढ़ रहा है. मौके पर एवीपी नीतीश अग्रवाल, एचआर हेड विक्रांत कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन आशुतोष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है