26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पत्नी व ससुर को ट्रेन में छोड़ निकाह के पांच दिन बाद शौहर ने लगायी फांसी, मौत

Dhanbad News: पत्नी व ससुर को ट्रेन में छोड़ निकाह के पांच दिन बाद शौहर ने लगायी फांसी, मौत

झरिया फुलारीबाग का मामला, जमुई के सिमरिया गांव में हुआ था निकाह, एक दिन बाद जाना चाह रहा था ससुराल, नियम का हवाला दे परिजनों ने भेजा, तो उठाया गलत कदम

Dhanbad News: झरिया के फुलारीबाग निवासी इकबाल खान के बड़े पुत्र शहबान खान (29) ने शादी के पांच दिन बाद ही अपने घर में फांसी लगा कर शनिवार की अलसुबह आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों के अनुसार उसकी शादी 20 अप्रैल को जमुई जिला के झाझा के सिमिरया गांव में हुई थी. 23 अप्रैल बुधवार को घर में धूमधाम से वलीमा (रिसेप्शन पार्टी) मनायी गयी थी. पुलिस ने इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया है. ससुरालवालों को सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक झाझा से कोई नहीं आया था.

पत्नी व ससुर के साथ जा रहा था ससुराल, बराकर में उतर कर घर लौटा था

घटना के संबंध में मृतक के भाई इरफान खान ने बताया कि निकाह के तीन दिन बाद बुधवार को हुई पार्टी में शहबान काफी थक गया था. गुरुवार को नियमानुसार पत्नी व ससुर के साथ में उसे ससुराल जाना था. लेकिन वह चाह रहा था कि शुक्रवार को जाए, क्योंकि पार्टी में वह थक चुका था. सभी से कहा कि एक दिन बाद जायेंगे, लेकिन सभी ने उसे दबाव बनाया कि यह नियम के खिलाफ हो जायेगा, इसलिए गुरुवार को ही चला जाऊ. फिर वह अपनी पत्नी व ससुर के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से झाझा जाने लगा. लेकिन ट्रेन में ही पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उससे नाराज होकर वह बराकर में उतर कर घर लौट गया, जबकि पत्नी अपने पिता के साथ मायके चली गयी. पत्नी के साथ हुए विवाद को उसने घर में आकर बताया. फिर शुक्रवार की रात को खाना खाकर सो गया. सुबह जब देर तक नहीं उठा तो लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो पाया कि वह रस्सी के सहारे झूल रहा है. उसकी मौत हो चुकी थी. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक की मां नजमा बीबी ने पुलिस को बताया कि पति इकबाल खान दिव्यांग हैं. उन्हें चार पुत्र हैं. बड़े धूमधाम से निकाह व वलीमा हुआ. न जाने शौहर-बीवी में क्या बात हुई, जिससे मेरे बेटे ने अपनी जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel