Dhanbad News: झरिया में बिजली की समस्या को लेकर व्यवसायी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को कपड़ा पट्टी में हुई. इस दौरान डीवीसी के क्रियाकलापों की निंदा की गयी. इस दौरान डीवीसी के अधिकारियों को जगाने के लिए आंदोलन करने पर सहमति बनी. कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के झरिया प्रमंडल में संसाधनों की घोर अभाव है. विभाग के महाप्रबंधक त्वरित कार्रवाई करे अन्यथा आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अमित साहू दीपू, उमाचरण रजवार, सत्यनारायण भोजगाड़िया, अरिंदम बनर्जी, शंभू गुप्ता, नवीन केशरी, राजेश श्रीवास्तव, अजित बर्नवाल, अजीत ओझा, सुरेंद्र गुप्ता, बिट्टू रजक, राजेश शर्मा, महेंद्र चौरसिया, मनोहर कनोई, सूरज केशरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है