Dhanbad News: बस्ताकोला नोनियां बस्ती स्थित श्री नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में बने गोफ की भराई नहीं होने से तीसरे दिन रविवार को ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश जताया. ग्रामीण मंदिर परिसर में कमेटी अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि एक साल पहले भी मंदिर परिसर में गोफ बना था. उस समय प्रबंधन जैसे-तैसे गोफ की भराई करा दी थी. इसके चलते मंदिर परिसर में दोबारा गोफ बन गया. इस बाबत विधायक, बस्ताकोला जीएम व अन्य अधिकारियों को सूचना दी गयी है. लेकिन अब तक गोफ की भराई नहीं हुई. अविलंब गोफ की भराई नहीं हुई, तो लोग आंदोलन को विवश होंगे. मौके पर गणेश निषाद, चिंटू शर्मा, संतोष शर्मा, डबलू चौहान, वीरेंद्र चौहान, राजेश चौहान, विकास चौहान, आकाश चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है