Dhanbad News : रविवार को टुंडी प्रखंड सभागार में धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला सिविल जज विवेक राज ने किया. उन्होंने कहा कि समस्या हो, तो टोल फ्री नंबर 15100 में जानकारी दें. कार्यक्रम में उन्होंने कई सरकारी परिसंपत्तियों एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र का वितरण किया. मईयां सम्मान के पांच, पेंशन की स्वीकृति सात, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के पांच, मनरेगा जॉब कार्ड पांच, दीदीबाड़ी एवं आम बागवानी का एक, जॉब कार्ड के चार लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर, प्रभारी बीपीआरओ बबलेश शाह, पैनल अधिवक्ता सुमन पाठक, प्रभारी अंचल निरीक्षक इजहार खान, धनेश्वर भोगता, उदित महतो, गौरी शंकर चौधरी, अधिकार मित्र राजेश सिंह, पवन दे, शहज़ाद अंसारी आदि थे.
डालसा ने बाघमारा में परिसंपत्तियों का किया वितरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से रविवार को बाघमारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आम लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी सुरेश उरांव एवं पैनल अधिवक्ता केएल ठाकुर ने डालसा के उद्देश्यों को बताया. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव, बाघमारा प्रमुख गीता देवी, सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने 12 लाभुकों को पीएम आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 16 पेंशन स्वीकृति पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड 11, दो दिव्यांगों को वैशाखी, एक ट्राइसाइकिल दी गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ नवी हुसैन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तरुण कुमार, नाजिर उपेंद्र टुडू, प्रेमलता सिंह, बीपीओ दीपक कुमार रवानी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है