धनबाद.
बैंक ऑफ इंडिया, हीरापुर ब्रांच के साथ 39.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आइआइटी आइएसएम के कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार को संस्थान प्रबंधन निलंबित करेगा. सोमवार की शाम धनबाद थाना द्वारा विपिन की गिरफ्तारी की सूचना आइआइटी प्रबंधन को दी गयी. प्रबंधन के अनुसार सूचना मिलने के बाद मंगलवार को विपिन को निलंबित करने का आदेश जारी किया जायेगा.फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया लोन
गौरतलब है कि विपिन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने भाई रौनित आर्यन और बहन खुशबू परिमल के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा से कुल 39.70 लाख रुपये के तीन अलग-अलग लोन लिये थे. इसके बाद वह किस्तों का भुगतान नहीं कर रहा था. जब बैंक ने मामले की जांच करायी, तो पता चला कि विपिन ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये लोन लिये थे. इसकी जानकारी मिलने पर बैंक प्रबंधन ने विपिन और उसके भाई-बहन के खिलाफ धनबाद थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी शिकायत के आधार पर 23 मई को विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है