धनबाद.
धनबाद जिला के आर्थिक रूप से कमजोर व शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आजीविका तथा कौशल विकास से जोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल डेवलपमेंट, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, नवाचार एवं उद्यमिता विकास के लिए आइआइटी आइएसएम धनबाद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओइ) की स्थापना पर चर्चा की गयी.युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता
बैठक में आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर केसी जाना व प्रोफेसर सुकांत हलदर ने पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना प्रस्तुत की. उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है. बेलगड़िया के युवाओं को आइआइटी आइएसएम में आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. साथ ही, औद्योगिक भागीदारों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में प्रोफेसर गौरी शंकर, कैमेलिया चौधरी, डॉ आकांक्षा सिन्हा, संजीव मोदक के अलावा औद्योगिक भागीदारों में ईग्रीन क्वांटा के सीइओ डॉ कुमार गौतम, गहन एआई के सह-संस्थापक उद्दलोक मजूमदार व डीएमएफटी पीएमयू के परियोजना प्रबंधक अमर कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है