Dhanbad News : झरिया पुलिस ने गुरुवार की देर रात नई दुनिया स्थित श्रवण कुमार साव के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर जब्त की. पुलिस ने वहां से शराब विक्रेता श्रवण कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को झरिया पुलिस ने कांड संख्या 195/ 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि झरिया चार नंबर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. उसके बाद नई दुनिया में छापेमारी कर 150 बोतल शराब एबं बीयर जब्त की गयी. एक को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है