Dhanbad News : कतरास पुलिस ने रविवार की देर रात रानीबाजार के गुरु तेगबहादुर हॉल के पीछे छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त की. बताया जाता है कि कई महीनों से वहा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. उसके कारण आसपास का माहौल बिगड़ रहा था. मोहल्ले वाले भी अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे. लोगों ने इसकी शिकायत धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम में की. उसके बाद कतरास पुलिस ने छापेमारी की. सूचना है कि शराब विक्रेता मंजीत व पप्पल को पकड़ा. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. कतरास थानेदार असित सिंह ने बताया कि कई बोतलें शराब जब्त की गयी है. मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है