Dhanbad News: आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीटेक और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में दाखिले को लेकर इस बार छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. मंगलवार से शुरू हुई जोसा की काउंसेलिंग प्रक्रिया में बेहतर ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक मिलने की संभावना जतायी गयी है. इसकी प्रमुख वजह वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग 2025 में संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन माना जा रहा है. वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग 2025 में माइनिंग और अर्थ साइंस विषय में पढ़ाई को लेकर आइआइटी आइएसएम को भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है. वैश्विक स्तर पर भी संस्थान को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
1000 रैंक के भीतर छात्रों को मिलेगा फीस माफी का लाभ :
संस्थान प्रबंधन ने बेहतर रैंक वाले छात्रों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर भी जारी किया है. जिन छात्रों की रैंक 1000 या उससे बेहतर होगी, यदि वे किसी भी कोर्स में नामांकन लेते हैं तो उनकी कोर्स फीस पूरी तरह माफ कर दी जायेगी.नये कोर्स भी हो रहे हैं शुरू :
इस वर्ष संस्थान में नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. अब कुल 18 विषयों में बीटेक और इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई होगी. इनमें कुल 1210 सीटें हैं. विशेष रूप से शुरू हो रहा बीटेक इन माइनिंग इंजीनियरिंग और एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट का पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, आइआइटी आइएसएम और आइआइएम मुंबई के संयुक्त सहयोग से संचालित होगा. कंप्यूटर साइंस सबसे लोकप्रिय, माइनिंग की फीमेल क्लोजिंग रैंक सबसे अधिकजोसा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को सबसे अधिक प्राथमिकता मिली है. पिछले वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया की समाप्ति पर इस कोर्स की ओपनिंग रैंक 2167 रही थी, जो उस वर्ष संस्थान की सबसे कम (बेहतर) रैंक थीती. वहीं, माइनिंग इंजीनियरिंग की क्लोजिंग रैंक 25,824 रही थी, जो कि संस्थान में सभी कोर्सेज में सबसे अधिक थी.कोर्स का नाम ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक1. एप्लाइड जिऑलॉजी 13369 242752. एप्लाइड जियोफिज़िक्स 15220 254163. केमिकल इंजीनियरिंग 7882 194324. सिविल इंजीनियरिंग 9898 234855. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 2167 86826. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 4868 147117. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 4743 127888. इंजीनियरिंग फिज़िक्स 8392 177309. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग 9606 2383510. मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 4100 1024811. मैकेनिकल इंजीनियरिंग 7675 1909912. मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 12446 2351213. माइनिंग इंजीनियरिंग 8439 2582414. माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग 13690 2159215. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 7795 20817
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है