धनबाद.
बीमार पत्नी को इलाज के लिए समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं कराने पर गुरुवार को महिला मरीज के मायके वालों ने एसएनएमएमसीएच में दामाद की पिटाई कर दी. इस दौरान इमरजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने सभी को खदेड़ कर भगाया और मामला शांत कराया. महिला मरीज के परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले गोविंदपुर निवासी सफीउल्लाह के साथ बेटी का विवाह कराया था. पिछले तीन माह से बेटी बीमार है. बार-बार कहने पर भी दामाद ने बेटी का इलाज नहीं कराया. बुधवार को बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. सूचना मिलने पर परिजन गुरुवार को गोविंदपुर स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे और बेटी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. दामाद के अस्पताल पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है