चैत्र नवरात्र के षष्ठी पूजा के दिन गुरुवार को पूजा पंडालों व मंदिरों में नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. उसके बाद पंडाल का उद्घाटन हुआ. छठे दिन भक्तों ने मां कात्यायनी की पूजा की. भक्तगण मां के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचने लगे. पंडालों से निकलने वाले ढाक ध्वनि, घंटा ध्वनि भक्तों को पूजा पंडाल में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. एलसी रोड, विकास नगर पूजा पंडाल का उद्घाटन हो चुका है, पट्ट खुल चुके हैं. सप्तमी से पूजा पंडालों में मां का भोग वितरित होगा. इससे पहले सप्तमी की सुबह तालाब से गाजा बाजा के साथ कोलाबोउ को पालकी में बैठाकर लाया जायेगा. कोलाबोउ को गणेश भगवान की प्रतिमा के पास आसन दिया जायेगा. कोलाबोउ की पूजा गणेश देव की पत्नी के रूप में की जाती है.
शक्ति मंदिर में जुट रहे भक्तगण :
कोयलांचलवासियों के आस्था के प्रतीक शक्ति मंदिर में चैत्र नवरात्र पर संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण जुट रहे हैं. मंदिर प्रांगण में बड़ी एइडी स्क्रीन लगाकर भक्तों की सुविधा के लिए आरती की व्यवस्था की गयी है. यहां साथ भक्तगण पुष्पांजलि भी अर्पित कर रहे हैं. मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिए दीपक की व्यवस्था की गयी है. एलडी स्क्रीन पर आरती व मंत्र गूंज रहे हैं. इसे देखर भक्तगण मातारानी के चरणों में भक्ति समर्पित कर रहे हैं. शुक्रवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है