26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

political news : इंडिया गठबंधन झारखंड को नक्सलवाद की ओर ले जा रहा है : योगी आदित्यनाथ

इंडिया गठबंधन झारखंड को नक्सलवाद की ओर ले जा रहा है : योगी आदित्यनाथ

निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की सभाकहा झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की है देन, झामुमो ने किया था कांग्रेस से सौदा

political news : निरसा की भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में निरसा के नयाडांगा काली मंदिर मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बिरसा जयंती पर अलग राज्य की स्थापना की थी, झामुमो ने कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए सौदा किया था. भाजपा जो कहती है, वह करती है, इसका उदाहरण है सनातनियों के 500 सालों के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण. श्री योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान का जो रुझान है, उससे लगता है कि यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है. कहा कि झारखंड में लूट मचा कर रखने वाले इंडिया गठबंधन सरकार को बेदखल करना है, क्योंकि इंडिया गठबंधन झारखंड को न केवल नक्सलवाद की ओर ले जा रहा है, बल्कि ये लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के पैरोकार हैं.

मंच से अपर्णा, तारा देवी व रागिनी का लिया नाम

उन्होंने निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी एवं झरिया से रागिनी सिंह को जिताने की अपील की. कहा कि बहुत जल्द गोगो दीदी योजना लागू की जायेगी.

हमारे लिए ऐतिहासिक दिन : तारा देवी

सिंदरी की प्रत्याशी तारा देवी ने कहा कि योगी जी का आशीर्वाद निरसा एवं सिंदरी की जनता को प्राप्त हुआ. यह हम लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. संचालन जयप्रकाश सिंह ने किया.

ये थे मौजूद :

मौके पर धरनीधर मंडल, प्रशांत बनर्जी, संजय सिंह, संजय सिंह पिंटू, मुन्ना सिंह, बंगाल की विधायक नदिया बाउरी, प्रदीप बाउरी, अश्विनी क्षेत्रपाल, मन्नू तिवारी, काजल नाग, नंदू अग्रवाल, जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मधुरेंद्र गोस्वामी, बांपी चक्रवर्ती, बृहस्पति पासवान, रंजीत मोदी, सजल दास, आनंद रविदास, राजेश बाउरी, मुखिया रीता देवी, मनोज सिंह, मुखिया पति मजनू बाउरी, रानी सिंह, रानी केराई, गोपाल भारती, बापी सेनगुप्ता, धीरज मिश्रा, दीनबंधु महतो, रवींद्र साहनी, संजय महतो, प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, धीरज मिश्रा, दिनेश ठाकुर, जेपी सिंह, जेके सिंह धर्मपुरी, गुड्डू प्रसाद, छोटू मिश्रा आदि थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel