27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : उपायुक्त ने दिया निर्देश- सदर अस्पताल में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करें, एक सप्ताह में नजर आना चाहिए सुधार

ओपीडी में सभी चिकित्सक रहेंगे मौजूद, थोलॉजी भी पूरी तरह से कार्यरत होना चाहिए

धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा मिलनी चाहिए. पैथोलॉजी भी पूरी तरह से कार्यरत होना चाहिए. यहां पदस्थापित सभी चिकित्सक ओपीडी में मौजूद रहेंगे. चिकित्सक व स्पेशलिस्ट का माहवार रोस्टर तैयार करें. सभी के वेतन का भुगतान बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अनुसार ही करें. वह शुक्रवार को सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सदर अस्पताल में साफ-सफाई, सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं को लेकर सुधार नजर आना चाहिए. अस्पताल का हर उपकरण सुचारू रूप से चले, यह विभाग सुनिश्चित करें. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, नोडल डॉ संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा सदर अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे.

ससमय व फॉर्मल ड्रेस में ड्यूटी आने का निर्देश :

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि अस्पताल के सभी कर्मी फॉर्मल ड्रेस में आये. चिकित्सक व कर्मी समय पर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के बाहर नेम प्लेट लगाने व स्टोर रूम में पर्याप्त मात्रा में अच्छी कंपनी की दवाइयां रखने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण व जरूरी संसाधनों की पूर्ति के लिए सुझाव भी मांगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel