धनबाद.
जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से आयोजित 25वीं अंतर विद्यालय स्वर्गीय पीएन कपूर मेमोरियल अंडर-19 व अंडर-14 बालक वर्ग वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. प्रतियोगिता में जिले के 20 स्कूलों के 240 खिलाड़ियाें ने भाग लिया. उद्घाटन समारोह की शुरुआत बर्ड्स गार्डन स्कूल, राजगंज के छात्रों ने बैंड की धुन पर शानदार मार्च पास्ट कर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने स्वर्गीय पीएन कपूर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा व सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा थे.पहले दिन हुए पांच मुकाबले
पहले दिन अंडर 14 बालक वर्ग के पांच मुकाबले खेले गये. इसमें बर्ड्स गार्डन स्कूल ने धनबाद सिटी स्कूल को, मिशन ऑफ नॉलेज स्कूल ने श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल को, स्वामी विवेकानंद स्कूल, चिरकुंडा ने झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर को, जवाहरलाल मेमोरियल स्कूल डिगवाडीह ने डीएवी अलकुशा को व स्वामी विवेकानंद स्कूल ने डीएवी बनियाहीर को हराया. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग के तीन मुकाबलाें में डीएवी अलकुशा ने झारखंड पब्लिक स्कूल को, डीएवी बनियहीर ने सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल को व स्वामी विवेकानंद स्कूल ने डीएवी मॉडल स्कूल, डिगवाडीह को हराया. अगले राउंड के लीग मुकाबले नौ मई को सुबह सात बजे से खेले जाएंगे. मौके पर संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल, लीग मुकाबलों का संचालन असीम प्रियदर्शी, सत्यम राय, नीतू बावरी, एसके साहा, शुभम कुमार, दीपक महतो, निहारिका खातून आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है