Dhanbad News : भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा छह नंबर मल्लाह पट्टी निवासी एक विधवा महिला व उसकी नाबालिग पुत्री को यूपी के इटावा में बेचे जाने के मामले में पुलिस के बुलावे पर सोमवार को यूपी के हरदोइ से भौंरा 16 नंबर निवासी आरोपी महिला के दामाद लालू यादव भौंरा ओपी पहुंचा. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने घटना के संबंध में घंटों पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लालू यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की रजामंदी से ही उसकी शादी सोनू से करायी थी, बेचने की बात गलत है. उसके बाद पीड़ित महिला को साथ लेकर गये. बाद में जब कार कानपुर नहीं जाकर भिंड जाने लगी, तो हमने सवाल उठाया. लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं कहा, उसी समय पता चला कि सोनू मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला है. कहा कि पीड़िता के साथ क्या हुआ यह शकील, सुरे खान, सोनू व सोनू के परिजन ही बता सकते हैं. भौंरा पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने और उनसे भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

