22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : व्यवसायी पुत्रों की मौत मामले की जांच, ओवर स्पीड में थी कार

Investigation into the death of businessman's sons

Dhanbad News : शनिवार तड़के राजगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन डोमनपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो व्यवसायी पुत्रों की मौत की जांच तेज हो गयी है. मामले को आइजी व डीआइजी ने संज्ञान पर लिया है. इस सिलसिले में मंगलवार शाम धनबाद डीटीओ के दिशा-निर्देश पर गठित टीम राजगंज पहुंची व जांच शुरू की. जांच दल में शामिल सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, डिस्ट्रिक्ट रोल ऑनलाइन मैनेजर राजेश कुमार सिंह व अन्य राजगंज थाना पहुंचे व घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे गश्ती दल में शामिल जमादार सीताराम प्रसाद से घटना की जानकारी ली. उसके बाद राजगंज पुलिस को साथ लेकर टीम घटनास्थल पहुंची, जहां व्यवसायी पुत्र विशाल कृष्णाणी व अनमोल रतन की दर्दनाक मौत हुई थी. जांच दल ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद घटनाक्रम का लाइव फुटेज भी देखा. पंपकर्मियों से भी घटना की जानकारी ली. घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. जांच दल के अनुसार रिपोर्ट तैयार की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही यह रिपोर्ट एनआइसी को जायेगी. जांच में शामिल सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चल रहा है की उक्त वाहन, जिसमें दोनों युवक सवार थे, वह ओवर स्पीड थी. तेज बारिश भी घटना का एक बड़ा कारण रहा. घटना के वक्त विजिबिलिटी कम थी. सनद रहे कि बरवाअड्डा से राजगंज की ओर आ रही जेएच 10 सीटी 0014 नंबर की कार हादसे में धनबाद के रेमंड शो रूम के मालिक विशाल कृष्णाणी के पुत्र साहिल कृष्णाणी व हरदयाल सिंह के पुत्र अनमोल रतन की मौके पर मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel