इस्कॉन धनबाद द्वारा रविवार को न्यू टाउन हॉल में मेगा यूथ फेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें 2500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित फेस्ट में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा थे. आइआइटी आइएसएम निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, सीआइएमएफआर के निदेशक प्रो अरविंद मिश्रा, बीसीसीएल के निदेशक मनोज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे.
मंगलाचरण व स्वस्ति वाचन :
आइआइटी के छात्रों ने मंगलाचरण और स्वस्ति वाचन किया. आइआइटी और बीआइटी के छात्रों ने ‘मैं और मन’ नामक एक विशेष नाटिका प्रस्तुत किया. इसमें युवाओं को नशा, दिशाहीनता, अवसाद जैसी समस्याओं से बचने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभुजी ने भगवद गीता के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में 2500 से अधिक युवाओं ने हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया और जीवन भर नशा न करने का संकल्प लिया. इस्कॉन धनबाद ने “कृष्ण होम ” पहल की घोषणा की, जहां इच्छुक युवा आध्यात्मिक वातावरण में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है