23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दिन में धूप ने किया परेशान, शाम में बादलों की गरज के झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

बादलों के घना होने पर आधे घंटे के लिए छा गया अंधेरा, सड़क पर चल रहे वाहनों को जलाना पड़ा हेडलैंप

धनबाद में दिन में धूप और शाम में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दोपहर की धूप लोगों को सहन नहीं हो पा रही थी. बीच-बीच में हल्के बादल भी छाये. इससे राहत नहीं मिल पायी. शाम होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया. शाम चार बजे से ही आसमान में बादल घने होने लगे. 4.40 बजे अंधेरा छा गया. इस दौरान सड़क पर चल रहे सभी वाहनों के हेडलाइट ऑन हो गये. इसके बाद तेज हवा व बादलों के गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. एक घंटे तक हुई बारिश के बाद, मौसम सुहाना हो गया. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

32 डिग्री रहा तापमान :

सुबह से धूप रहने के कारण अधिकतम तापमान तीन डिग्री चढ़कर 32 डिग्री पहुंच गया है. वहीं शाम में बारिश होने के बाद हवाओं में नमी महसूस की गयी. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहा है.

जलजमाव से लोग परेशान :

सरायढेला रोड, वनस्थली कॉलोनी के पास, पुलिस लाइन के पास, कला भवन के सामने, गया पुल, मनईटांड़ बस्ती, दुआटांड़, लोहबनी समेत अन्य जगहों पर जलजमाव ने लोगों को परेशान किया. वहीं इलाकों में जाम नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. सड़क पर गंदगी फैल गयी. बारिश थमने के बाद भी इन रास्तों से चलना मुश्किल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel