धनबाद.
मंगलवार की रात झरिया के इंदिरा चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अवधेश हाड़ी की मौत हो गई. वहीं उनकी बाइक पर सवार उनका भांजा रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अवधेश अपनी बहन के घर बैंक मोड़ आया था. लौटते समय भांजा रोहन भी उनके साथ बाइक से जामाडोबा जा रहा था. इंदिरा चौक से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह अवधेश हाड़ी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.मंगलवार रात सड़क हादसों में घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती
मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए छह लोगों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड में मंगलवार की रात बाइक दुर्घटना में घायल गोविंदपुर के हराधन महतो व रमेश गोप को भी यहां भर्ती कराया गया है. वहीं कतरास में हुई सड़क दुर्घटना में घायल सुनील कुमार को मंगलवार की रात इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जबकि जामताड़ा के नारायणपुर में बाइक से रेस लगाते तीन युवक सुबोध कुमार, रूपेश कुमार व जितेंद्र कुमार घायल हो गये. मंगलवार की रात सभी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं तीनों की स्थिति गंभीर देख बुधवार को उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है