Dhanbad News : जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय ने व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ जोन-3 की रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित मिडकॉन की विभिन्न श्रेणियों में 26 पुरस्कार जीत कर सफलता का परचम लहराया है. इस प्रदर्शन पर चिरकुंडा-बराकर अध्याय के सभी सदस्यों ने खुशी जताते हुए टीम को बधाई दी है. अध्याय से शाखा अध्यक्ष प्रिया गढ़यान, जोन डायरेक्टर राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, अभिषेक गढ़यान, पूनम खरकिया, जया अग्रवाल, आदर्श खरकिया, कीर्ति नारायण ने मिडकॉन में शिरकत की. जोन डायरेक्टर (ग्रोथ एंड डेवलपमेंट) राहुल खरकिया ने बताया कि छह माह के कार्यकाल में चिरकुंडा-बराकर अध्याय ने बेहतर काम किया और मिडकॉन में 26 पुरस्कार जीतने में सफल रहा. मिडकॉन में मुख्य रूप से जोन प्रेसिडेंट जेसी गौरव अरोड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी राखी जैन, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी, रांची जेसीआइ के अध्यक्ष व आयोजक प्रतीक जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है