24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

JEE Advanced Result 2025 Dhanbad: गोविंदपुर के रहने वाले अभिनित पांडेय ने देश भर में 101वां रैंक हासिल किया है. वहीं, धनबाद के एलसी रोड निवासी अभिमन्यु टिबरेवाल ने 605वीं रैंक हासिल की है. जेइइ एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा मंगलवार 3 जून 2025 को शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

JEE Advanced 2025 Result| धनबाद, अशोक : आइआइटी कानपुर द्वारा आयोजित जेइइ एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced Result 2025) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. देशभर के प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में धनबाद के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. गोविंदपुर के रहने वाले अभिनित पांडेय ने देश भर में 101वां रैंक हासिल किया है. वहीं, धनबाद के एलसी रोड निवासी अभिमन्यु टिबरेवाल ने 605वीं रैंक हासिल की है.

सिंदरी के आदित्य मिश्र को 1614वीं रैंक

इन दोनों छात्रों की रैंकिंग 1000 से नीचे रही है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसके अतिरिक्त सिंदरी निवासी आदित्य मिश्रा को 1614वीं, वेद कुमार को 2543वीं, उत्कर्ष कुमार सिंह को 2804वीं, सार्थक को 3598वीं, रचित चौहान को 4604वीं, आदित्य शर्मा को 4804वीं, अंशु कुमार राम को 5157वीं, अभिनय को 5278वीं, अदिति को 6461वीं, राजवीर मंडल को 7747वीं रैंक मिली है.

धनबाद के 50 से अधिक स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में सफल

तुषार कांति सिंह को 8418वीं, शिवाय जयसवाल को 9290वीं और हर्ष शेखर को 9505वीं रैंक प्राप्त हुई है. इस परीक्षा में धनबाद के लगभग 50 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिससे जिले में खुशी की लहर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जोसा काउंसलिंग 3 जून से

जेइइ एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा मंगलवार 3 जून 2025 को शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 जून 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपने पसंदीदा संस्थानों का चयन करना होगा और विकल्पों को लॉक करना होगा.

इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : सीएसपी लूटने आये अपराधियों ने संचालक को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 को खदेड़कर पकड़ा

6 चरणों में होगी जोसा काउंसलिंग, सीट आवंटन लिस्ट 16 जुलाई को होगी जारी

9 जून 2025 को उम्मीदवारों द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट-वन की सूची जारी की जायेगी, जबकि मॉक सीट अलॉटमेंट-2 की सूची 11 जून 2025 को प्रदर्शित की जायेगी. जोसा द्वारा कुल 6 चरणों में काउंसलिंग की जायेगी. अंतिम काउंसलिंग के बाद 16 जुलाई 2025 को अंतिम सीट आवंटन सूची जारी की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Tracker: मानसून की रफ्तार हुई धीमी, अब 10 जून के बाद पहुंचेगा झारखंड

Ranchi News: गागी गांव में ज्ञानशाला समर कैंप में बच्चों की क्रियेटिविटी को मिला प्रोत्साहन

गर्मी झेलने को रहें तैयार, झारखंड का बढ़ेगा तापमान, जानें 2 से 5 जून तक कैसा रहेगा मौसम

2 जून 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel