26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षाएं आज से, धनबाद में बनाये गये हैं दो केंद्र

पहले तीन दिन धनबाद के दोनों केंद्रों पर 4167 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

बुधवार से शुरू होने वाली जेइइ मेन सेशन दो (2025) की परीक्षा के लिए धनबाद में दो केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बरवाअड्डा स्थित इयॉन डिजिटल सेंटर और कोला कुसमा स्थित पर्थ डिजिटल सेंटर शामिल हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और किड्स गार्डेन स्कूल, झरिया की प्राचार्या स्नेहलता ने बताया कि पहले तीन दिनों (दो, तीन और और अप्रैल) में कुल 4167 अभ्यर्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

परीक्षा का शेड्यूल और पैटर्न :

परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी. इसमें पहले चरण में पेपर एक (बीइ./बीटेक) आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा दो पाली में होगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक संचालित होगी.

परीक्षार्थियों के लिए एनटीए ने जारी किये निर्देश :

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एनटीए ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार एडमिट कार्ड पर दिए गये समय के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर के अनुसार सही कमरे में जाना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आइडी (जैसे वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) लाना जरूरी है. बिना वैध पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को लाने पर है पाबंदी :

परीक्षा केंद्र में कुछ चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी. इनमें मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्टफोन, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, नोट्स, किताबें, लॉग टेबल, स्लाइड रूल, डॉक्यूमेंट पर्स, हैंडबैग, कैलकुलेटर, खाने-पीने की कोई भी चीज पैक या खुली हुई शामिल है.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा :

धनबाद के दोनों परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक सिस्टम लगाये गये हैं, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. जेइइ मेन परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इससे उन्हें आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel