Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के चौथे लाइन में बुधवार की देर रात आनंद कुमार भट्ट के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर ली. परिजन की सूचना पर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार श्री भट्ट घर में चार-पांच दिन पहले अपने पैतृक गांव बिहार गये हुए हैं. जाने के पूर्व घर में सोने के लिए पड़ोसी को चाबी दे गये हैं, लेकिन रात में भारी बारिश होने के कारण पड़ोसी श्री भट्ट के घर में सो नहीं सका. गुरुवार की सुबह पड़ोसी जब चहारदीवारी की गेट का ताला खोलने का प्रयास किया, तो नहीं खुला. फिर वह दीवार फांद कर अंदर गया तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर में सभी आलमीरा, ट्रंक व अटैची टूटी हुई है. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी.पैतृक घर बिहार गये हैं गृहस्वामी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चोर चार आलमीरा, तीन अटैची व एक ट्रंक तोड़ कर नगद व सोना-चांदी का सभी जेवरात चुरा ले गये हैं. कमरे में जेवरात के डब्बे, कपड़े समेत अन्य सामान बिखरे पड़े हैं. कॉलोनी में रहने वाले श्री भट्ट के परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि मई माह में श्री भट्ट के एक भतीजे की शादी हुई थी, बहू के सभी जेवरात घर में ही थे. इसके अलावा घर की अन्य महिलाओं का भी जेवर थे. एक आलमीरा में लगभग 50 हजार रुपए नगद भी रखा हुआ था. गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी गये सामानों की विस्तृत जानकारी मिल पायेगी.कोट :
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. गृहस्वामी के आने के बाद लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. चोरों को पकड़ने व सामान बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. -रामजी राय प्रभारी, चिरकुंडा थानाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है