धनबाद.
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सिल्वर हाउस के संचालक अनुराग कुमार ठाकुर ने रविवार को थाना में 15,56,618 रुपये के जेवर ठगी की लिखित शिकायत की है. उन्होंने पांच लोगों पर इसका आरोप लगाया है. बैंक मोड़ थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.विश्वास में लेकर खरीदे आभूषण, दूसरे को बेचा
अनुराग कुमार ठाकुर ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि बैंक मोड़ निवासी एक व्यवसायी अपनी पत्नी, बेटा- बहु के साथ फरवरी में उनकी दुकान पर आये थे. उनलोगों ने सोने के कुछ जेवर खरीदे और भुगतान के लिए चेक दिया. जब उन्होंने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया. इसकी जानकारी देने पर उक्त व्यवसायी ने एक दूसरा चेक दिया और लगभग 15,56,618 लाख रुपये के आभूषण लिये. बाद में वह चेक भी क्लीयर नहीं हुआ. जब इसकी जानकारी उक्त व्यवसायी को दी तो बताया गया कि अब कुछ नहीं हो सकता. तुम्हें जो करना है कर लो. कहा कि उक्त आभूषण मिट्ठु रोड के एक दुकानदार को बेच दिया है. इसके बाद अनुराग कुमार ठाकुर ने रविवार को थाना पहुंच कर सभी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है