Dhanbad News: चुराये गये गहने बरामद, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली सफलताDhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के पास कार से सात लाख के गहना चोरी का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर लिया है. निरसा पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को चुराये गये गहनों के साथ पकड़ा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 16 मई को निरसा बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक सुदेश बर्मन की पत्नी दुकान से सोने के गहने निकाल कर कार में रख कर वह दुकान के अंदर गयी थी. इसी दौरान कार से गहने चोरी हो गयी. इस संबंध में सुदेश बर्मन ने निरसा थाना में शिकायत की थी. इधर, निरसा थानेदार अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर बुधवार को मामले की जांच करते हुए दुकान के बगल में रहने वाले किशोर को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चुराये गये गहने उसके घर से बरामद किया गया. पुलिस नाबालिग को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को यह सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है