Dhanbad News: दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से जामाडोबा स्थित जमाडा जल संयंत्र केंद्र के पंप के फुटबॉल में कचरा फंसने से झरिया व आसपास में जलापूर्ति ठप हो गयी है. जल संयंत्र केंद्र में लगे सभी पंपों के सक्शन पाइप व फुटबॉल कचरे के कारण जाम हो गया है. इसके कारण शुक्रवार को जल भंडारण नहीं हो पाया. इसके चलते झरिया व पुटकी क्षेत्र की करीब 12 लाख की आबादी को दो दिनों तक पानी नहीं मिलेगा.
तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने से बढ़ा दामोदर का जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़ कर 468 हो गया है, जो खतरे की निशान से ऊपर है. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण फुटबॉल व सक्शन पाइप की सफाई नहीं हो पा रही है. इससे 12 व 9 एमजीडी में जल भंडारण बाधित है. इससे शुक्रवार से जलापूर्ति ठप हो गयी है.
फुटबॉल की सफाई के बाद ही बहाल होगी जलापूर्ति : जेई
इस संबंध में जमाडा के जल कार्य अधिकारी एवं जेई आशुतोष राणा ने बताया कि नदी का जल स्तर खतरे की निशान से ऊपर बह रहा है. इससे दामोदर नदी में पंप के फुटबॉल व सक्शन पाइप में कचरा भर गया है. नदी का जलस्तर घटने के बाद पंप के फुटबॉल की सफाई कर जलापूर्ति बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है