Dhanbad News : विद्युत विभाग झरिया के क्रियाकलापों के विरोध में रविवार की शाम 04 बजे विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने झरिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारी को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने के लिए झरिया कपड़ा पट्टी में थाली बजायी. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी न समस्या से जुड़े आवेदन लेते हैं, और न ही नये विद्युत संयोग व विद्युत आपूर्ति देने में सक्षम हैं. यहां तक अर्द्ध रात्रि में भी घंटों पावर कट कर चैन की नींद सो जाते हैं. अंत में निर्णय हुआ कि ऊर्जा मंत्री हेमंत सोरेन के पास प्रति दिन 100 पोस्टकार्ड भेजा जायेगा. झरिया विद्युतापूर्ति प्रमंडल के क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराया जायेगा. जब तक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अनूप साव, अमित साव, सत्यनारायण भोजगड़िया, अशोक वर्णवाल, अरिंदम बनर्जी, राजेश श्रीवास्तव, नवीन केसरी, मोहम्मद परवेज, विकास अहमद, संतोष बर्नवाल, सुरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, हीरा गुप्ता, चेतन ठाकुर, गणेश गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है