26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: झरिया को चौथे दिन भी नहीं मिला पानी, आक्रोश

Dhanbad News: जल भंडारण शुरू, झरिया क्षेत्र में आज से होगी जलापूर्ति

Dhanbad News: झरिया शहर में रविवार को चौथे दिन भी जलापूर्ति नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. व्यवसायी संगठनों ने जमाडा के खिलाफ आंदोलन की चेतवानी दी है. इधर, जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर कम होने पर जल भंडारण का कार्य शुरू हो गया है. सोमवार की दोपहर में झरिया क्षेत्र में जलापूर्ति होने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम से पानी छोडने के बाद दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ गया था. इससे जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के इंटेक वॉल्व में जलकुंभी फंसने से जलापूर्ति बाधित थी. रविवार को दामोदर नदी का जलस्तर कम होने के बाद इंटेक वॉल्व की सफाई कर 9 व 12 एमजीडी में जल भंडारण शुरू किया गया है. पाथरडीह इलाके में 18 इंच पाइप लाइन से पानी की सप्लाई की जा रही है. रविवार को भौंरा क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा रही है. झरिया जल मीनार में 30 इंच पाइप लाइन से पानी भेजा जा रहा है. जल भंडारण के बाद झरिया में पानी की सप्लाई की जायेगी. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि नदी से सटे ट्रीटमेंट प्लांट के इंटेक वॉल्व की सफाई कर पाथरडीह लाइन में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. झरिया में जल भंडारण किया जा रहा है. सोमवार की सुबह झरिया क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जायेगी.

व्यवसायी संगठनों ने जमाडा के खिलाफ किया प्रदर्शन

विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने झरिया में जलापूर्ति बाधित रहने पर रविवार को जमाडा के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने कहा कि जमाडा प्रबंधन का आम जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है. झरिया में जलापूर्ति बाधित रहने से लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. अविलंब जलापूर्ति चालू नहीं हुई, तो लोग आंदोलन को विवश होंगे. प्रदर्शन में उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, उमाचरण रजवार, सत्य नारायण भोजगढ़िया, अनूप साव, अमित साव, राजेश श्रीवास्तव, नवीन केशरी, अजीत ओझा, राकेश जालान, प्रकाश शर्मा, पालिंद्र कुमार, सनोज साव, रोशन कुमार, सज्जाद अंसारी, घनश्याम रजक, मो इम्तियाज, जगदीश साव, अशोक रवानी, राजा राम, मो फैयाज, मो सहजाद, अनिल गुप्ता, दिलीप कुमार साव, पिंटू वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel