27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बिग बाजार पार्किंग स्थल पर पहुंची झरिया विधायक रागिनी, कहा-वारंटी को पार्किंग स्थल का ठेका देना गलत, रद्द करे निगम

विधायक बोलीं- स्टॉल लगाने के लिए रंगदारी देने की जरूरत नहीं, शिकायत करें

बिग बाजार के समीप पार्किंग को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. ठेलेवाले की शिकायत पर सोमवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंची. कहा कि नगर निगम के पार्किंग नॉर्म्स के अनुसार सिर्फ वाहन से पार्किंग शुल्क वसूलना है. अगर कोई आप लोगों से रंगदारी मांगने आता है तो थाना में शिकायत करें और उसका नाम उन्हें भी दें. उन सभी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत करेंगी. जिला प्रशासन व नगर निगम को भी संज्ञान में देंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से मोबाइल पर बात की. कहा कि वारंटी को पार्किंग का ठेका दे दिया गया है. पार्किंग की बंदोबस्ती रद्द करें. यहां पर पार्किंग संचालक द्वारा रंगदारी वसूली जाती है. जबकि पार्किंग में सिर्फ वाहनों से ही पार्किंग शुल्क लेना है. गरीब ठेलेवाले हजार रुपये कमाते हैं और पांच सौ रुपये रंगदारी देने को मजबूर हैं. इस पर कार्रवाई करें. इधर, पार्किंग संचालक राजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले दस लाख में पार्किंग थी. सभी ठेलेवाले 4000-4500 रुपये महीना देते थे. इस बार ऑन लाइन पार्किंग की बंदोबस्ती की गयी है. दस की जगह 12 लाख में पार्किंग मिली है. हमने कहा कि जो पहले देते थे, उससे पांच सौ रुपये अधिक दीजिए. इसमें कुछ ठेलेवाले ने विवाद खड़ा कर दिया है. जबकि जहां ठेला लगता है, उससे दूर वाहनों की पार्किंग करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel