22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की चौथी सूची, 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 25 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(JLKM) ने विधानसभा चुनाव को लेकर चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. जेएलकेएम ने चतरा से उमेश भारती, सिमरिया से जितेंद्र कुमार राम, बहरागोड़ा से दिनेश कुमार महतो को मैदान में उतारा है.

विधानसभा क्षेत्रजिलाउम्मीदवार का नाम
1. चतरा(एससी)चतराउमेश भारती
2. सिमरिया(एससी)चतराजितेंद्र कुमार राम
3. बहरागोड़ापूर्वी सिंहभूमदिनेश कुमार महतो
4. बड़कागांवरामगढ़बलेश्वर मेहता
5. चक्रधरपुर(एसटी)पश्चिमी सिंहभूमबसंती पूर्ती
6. तोरपा(एसटी)खूंटीलक्ष्मण पाहन
7. सिसई गुमलासुशील तोपनो
8. ईचागढ़सरायकेला-खरसावांतरुण कुमार महतो
9. बिशुनपुर (एसटी)गुमलायशोदा देवी
10. पांकीपलामूओमकार नाथ जायसवाल
11. लातेहार(एससी)लातेहार संतोष कुमार पासवान
12. मनिका(एसटी)लातेहारबलवंत सिंह चेरो
13. हटियारांचीअयूब अली
14. कोलेबिरा(एसटी)सिमडेगाअजय एक्का
15. जुगसलाई(एससी)पूर्वी सिंहभूमविनोद स्वांसी
16. नाला जामताड़ा रघुवीर यादव
17. जामताड़ाजामताड़ातरुण गुप्ता
18. जमशेदपुर पश्चिमीपूर्वी सिंहभूमप्यारेलाल साहु
19. रामगढ़रामगढ़पनेश्वर महतो
20. मनोहरपुर (एसटी)पश्चिमी सिंहभूमदिलबर खाका
21. जगन्नाथपुर(एसटी)पश्चिमी सिंहभूमलक्ष्मीकांत गागराई
22. विश्रामपुरपलामूविवेक तिवारी
23. मधुपुर देवघरसद्दाम अंसारी
24. बोरियो(एसटी)साहिबगंजउमेश मदैया
25. गढ़वागढ़वासोनू कुमार यादव

अब तक 53 उम्मीदवारों की घोषणा की

पार्टी ने अबतक कुल 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले पार्टी ने जयराम महतो को डुमरी से मैदान में उतारा है. वहीं देवेंद्रनाथ महतो को सिल्ली विधानसभा से उतारा गया है.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की तीसरी सूची, सिल्ली से देवेंद्रनाथ महतो को बनाया उम्मीदवार

Also Read: JLKM चीफ जयराम महतो ने की 14 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel