23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जेएलकेएम ने मांडू विधायक का पुतला जलाया

डुमरी विधायक के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जेकेएलएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कहा गया कि मांडू विधायक मांफी मांगे‍.

धनबाद/तोपचांची.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मांडू विधायक का पुतला फूंका गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने डुमरी विधायक जयराम महतो के प्रति सार्वजनिक रूप से अमर्यादित, अपमानजनक एवं अभद्र टिप्पणी की है. मांडू विधायक अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. विधानसभा अध्यक्ष से मामले को संज्ञान लेने की अपील की गयी. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शक्ति नाथ महतो, केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल, धनबाद लोकसभा पूर्व प्रत्याशी एकलाख अंसारी, बाघमारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक रवानी, धनबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सपन मोदक, केंद्रीय अध्यक्ष एससी मोर्चा हरेंद्र रजक, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजा दास,केंद्रीय प्रमंडलीय प्रवक्ता इकबाल हुसैन अंसारी, नगर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष डिम्पल चौबे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धनबाद भारती देवी, जिला महासचिव सलाउद्दीन अंसारी, जिला सचिव चांदनी कुमारी, आरती देवी, विकास महतो, मुखिया महतो, भीम महतो आदि शामिल थे.

इधर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने तोपचांची स्थित केंद्रीय कार्यालय से रैली निकाली और ताेपचांची बाजार स्थित सुभाष चौक पहुंची. यहां मांडू विधायक का पुतला जलाया गया. मौके पर केंद्रीय महामंत्री बालेश्वर रविदास, संतोष कुमार महतो, राजू महतो, जगदीश महतो, दुलाल तिवारी, शंभू दास, अभिषेक दास, कैलाश महतो, उमेश महतो, सुखदेव महतो, सुखदेव महतो, सावित्री देवी, जयंती देवी, आशा देवी, अनीता महतो, उषा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel