Dhanbad News : लकड़का लालधौड़ा में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड की एक टीम पहुंची, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को जाना तथा निदान को लेकर आंदोलन करने का आश्वासन दिया. उसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर विस्थापितों की हौसला अफजाई की. टीम में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र रवानी, जिला के संगठन सचिव मनोज रवानी, वरीय नेता रतिलाल टुडू, मंसा राम मुर्मू आदि शामिल थे. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों की मांगें जायज है. बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी तथा ग्रामीणों के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन भुइयां, सुरेश महतो, पंकज दिनकर, संजय रजवार, रितिक सिंह, प्रवीण लाला, नाथमुनी दुबे, जगदीश कर्मकार, तिलकेश्वर महतो, जय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है