24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Result: धनबाद के विवेक ने दूसरे प्रयास में पायी बड़ी सफलता, खुशी से चहक उठा पूरा परिवार

JPSC Result: झारखंड संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होते ही टॉपर्स खुशी से झूम उठे हैं. धनबाद के बाघमारा से विवेक कुमार चौधरी को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. विवेक ने अपने दूसरे प्रयास में को 63 वां रैंक प्राप्त किया है.

JPSC Result: झारखंड संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो चुका है. इस परीक्षा में धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केसरगढ़ गांव निवासी अरुण कुमार चौधरी के पुत्र विवेक कुमार चौधरी को दूसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है. विवेक ने 63 वां रैंक प्राप्त किया है. इस परीक्षा में कुल 342 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. मध्यम वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखने वाले विवेक की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.

सफलता पाने के लिए लक्ष्य करें निर्धारित- विवेक

अपनी सफलता पर विवेक ने कहा कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई का जज्बा रखना होगा. विवेक ने एस एस हाई स्कूल, बाघमारा से 10वीं और डीएवी दुग्दा, बोकारो से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद विवेक ने इग्नू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बड़े भाई एयर फोर्स में कार्यकत

विवेक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं. बड़े भाई धर्मेंद कुमार चौधरी एयर फोर्स में और दूसरे भाई धर्मेंद्र कुमार चौधरी बीसीसीएल में ओवरमेंन के पद पर कार्यरत हैं. उनकी बहन सुप्रिया चौधरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजधनवार में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: बोल बम के नारे से गूंज उठा बाबा मंदिर परिसर, पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

सावन का असर! बढ़ा फ्लाइट का किराया, देवघर-दिल्ली के लिए शुरू हो रही एक और विमान सेवा

रांची वालों सावधान! अगर आपके फोन पर भी आया है ये मैसेज, तो कंगाल हो सकते हैं आप

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel