27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: फुफवाडीह में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

श्रीश्री1008 रुद्र महायज्ञ को लेकर फुफवाडीह-कल्याणपुर शिव मंदिर प्रांगण से गुरुवार को सैकड़ों भक्तों ने सिर पर कलश लेकर गाजे, बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा निकाली.

बरवाअड्डा.

श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ को लेकर फुफवाडीह-कल्याणपुर शिव मंदिर प्रांगण से गुरुवार को सैकड़ों भक्तों ने सिर पर कलश व हाथों में धार्मिक झंडा लेकर गाजे, बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा निकाली. यात्रा में शामिल लोग जीटी बंगलाटांड़, उदयपुर, कर्मागोड़ा होते हुए कल्याणपुर जोरिया पहुंचे. जहां आचार्य अजय पांडेय व पंडितों के दल ने विधि, विधान से पूजा, अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया. पुनः लोग नाचते-गाते व धार्मिक नारेबाजी करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. पंडितों के दल ने मंडप पूजन किया. इस दौरान धार्मिक उद्घोष के बीच कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. पूरे कार्यक्रम में छऊ नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा. यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रोजाना कथा वाचक माधव पांडेय व राघव प्रिया श्रीराम कथा का वाचन करेंगे. इसके अलावा भक्ति जागरण व हेमंत दुबे का भी कार्यक्रम यज्ञ में होगा. आयोजन में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष दीनदयाल साव, सचिव ओमप्रकाश साव, उमाचरण महतो, संतोष साव, बृजनंदन महतो, शंकर महतो, सुभाष साव, अरुण रवानी, बबलू साव, टीकमचंद साव, सुरेश साव, जीतेंद्र साव, वकील महतो, उमाचरण साव, लखीराम साव, राजकुमार साव, तरुण साव, राजू साव, आनंद साव, भानु प्रताप साव, पवन कुमार, दौलत साव, मागाराम हाजरा, प्रदीप हजारा, रवि कुमार, गोपाल साव समेत कल्याणपुर, फुफवाडीह, बंगलाटांड़ व कर्मागोड़ा के सभी ग्रामीण सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel