Dhanbad News : सोनारडंगाल चिरकुंडा स्थित श्रीश्री संकट मोचन शनि मंदिर में तीन दिवसीय 16 वां शनिजन्मोत्सव सोमवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई. 201 महिलाएं मंदिर परिसर से चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए बराकर नदी पहुंचीं और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य कपिल पांडेय ने उनके कलश में जल भरवाया. मुख्य यजमान इंद्रदेव प्रसाद एवं उनकी पत्नी थे. अनुष्ठान पुजारी विनोद कुमार शर्मा व आचार्य कपिलदेव पांडेय की देखरेख में संपन्न होंगे. मानव सेवा परिवार की मंजू अग्रवाल, मटरू अग्रवाल की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मुरली तुरी, गोपाल सिंह, सुशील चंद्रवंशी, इंद्रदेव प्रसाद, मनोज मालाकार, शशि कुमार, धनंजय कुमार, मुकेश साव, संतोष यादव, पंकज साव, मनीष रवानी, दुर्गा गुप्ता, राहुल कुमार, आलोक मालाकार, मोनू रवानी, राजेश साव, अमित साव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है