Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र की राजपुरा कोलियरी के विस्तार को लेकर मुगमा जीएम ओपी चौबे ने रविवार को कालीमाटी धौड़ा का दौरा किया. कालीमाटी धौड़ा को प्रभात स्टेडियम के समक्ष बसाने के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. वहां पेयजल, क्लब सहित रहने के लिए चदरा का रूम बनाया जायेगा. हालांकि धौड़ावासी वहां पक्का मकान बनाने की मांग कर रहे थे. मौके पर कोलियरी प्रबंधक संजीव कुमार, सर्वेयर कौशल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन आदि थे. जीएम श्री चौबे ने कोलियरी प्रबंधक से धौड़ा शिफ्टिंग में हो रही परेशानी की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अड़चन को दूर कर कोलियरी का विस्तार जल्द किया जायेगा.
डेढ़ लाख मीट्रिक टन कोयला मिलेगा
कालीमाटी धौड़ा की शिफ्टिंग से लगभग डेढ़ लाख मीट्रिक टन कोयला निकाला जा सकेगा. इसलिए धौड़ा को हटाने के लिए करीब एक करोड़ रुपये निर्गत किया गया है. प्रभात स्टेडियम के पास साढ़े तीन एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इसीएल द्वारा कंटेनर के रूप में अस्थायी घर, बिजली, पानी सहित मंदिर, तालाब, सामुदायिक भवन बनवाया गया है. लेकिन धौड़ा के लोग पक्का मकान बनाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है