कुमारधुबी स्टेशन के पूर्व रेल फाटक के समीप अप लाइन में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने के कारण लगभग 20 वर्षीय एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान मैथन कालीपहाड़ी निवासी अभिजीत महतो के रूप में हुई है. जीआरपी कुमारधुबी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जीआरपी प्रभारी अवधेश यादव ने बताया कि घटना रविवार रात्रि की है.
लगातार दो दिनों से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
लगातार दो दिनों में निरसा में दो अज्ञात शव मिलने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. नयाडांगा काली मंदिर के समीप खुदिया नदी में एक शव मिला था. शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. इधर, निरसा जामताड़ा रोड पुसई नदी पुल पर स्थानीय लोगों ने सोमवार को एक 55 वर्षीय अज्ञात शव को देख कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मृतक फूलपैंट एवं टी शर्ट पहने हुए हैं. गला में एक गमछा भी है. इस संबंध में बैजना पंचायत के मुखिया अजय पासवान ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, शव को पहचानने का प्रयास किया. परंतु उसकी पहचान नहीं हो पायी. निरसा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है