Dhanbad News : कालूबथान क्षेत्र के मंगलवार को कानाडीह भालबेड़ स्थित जोड़िया में एक युवक का शव बरामद किया है. ओपी प्रभारी नितिश मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि सुबह लोग अपने खेत की ओर जा रहे थे. लोगों ने देखा कि जोड़िया में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि नोसाद अंसारी, वशीर अंसारी सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंचे.
दो माह में तीन शव बरामद होने पर क्षेत्र के लोगों में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि कालूबथान क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है. कहा कि दो महीने में क्षेत्र में तीन लाशें मिलना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. कहा कि जून माह के पहले सप्ताह में खोखरा पहाड़ी तथा बड़वाड़ी के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है