धनबाद.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठे महाधिवेशन की शुरुआत होने के बाद रविवार को धनबाद पुलिस लाइन में अलग-अलग गुट के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया है. केंद्रीय कमेटी में कुल 19 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. रविवार को करण सिंह व जितेंद्र किंडो के नेतृत्व में 19-19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. इसके अलावा तीन उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा. इसमें अध्यक्ष पद के लिए रामअवतार सिंह, संयुक्त सचिव में अजय कुमार सिंह व सहायक सचिव के पद पर अमित पासवान ने नामांकन किया है. नौ जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.नामांकन के साथ ही प्रचार प्रसार शुरू
इस महाधिवेशन के दौरान केंद्रीय कमेटी का चुनाव होगा. 11 चुनाव पदाधिकारियों का चयन किया गया है. नौ जुलाई को मतदान के बाद वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जायेगी. चुनाव में जिला पुलिस, जैप आइआरबी के कांस्टेबल व हवलदार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य मतदान करेंगे. कमेटी में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का एकल पद है. वहीं छह उपाध्यक्ष व छह संयुक्त सचिव के पद हैं.
लगने लगे आरोप-प्रत्यारोप
नामांकन के साथ ही पुलिस मेंस एसोसिएशन के उम्मीदवारों अपने-अपने पक्ष में वोटिंग को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिये हैं. कुछ उम्मीदवार दूसरे खेमे के पुराने चिट्ठा खोल रहे हैं. चोरी से लेकर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं एक पक्ष खुद को सबसे अच्छा बता रहा है. दावा किया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में फंड में इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है