Dhanbad News : लक्ष्मीनियां मोड़ स्थित केनरा बैंक झरिया शाखा का 120वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान केनरा बैंक के संस्थापक स्व.अमेमबल सुब्बा राव पाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ एसके भगानिया, विशिष्ट अतिथि प्रेम संघई, पवन बंका उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ भगानिया ने कहा कि वर्ष 1983 में एक छोटे से कमरे में केनरा बैंक की शुरुआत की गयी थी. स्थापना काल से केनरा बैंक का ग्राहक हूं. बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कुमार अंबष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर असीम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पत्रकार उमेश सिंह, सुनील बर्मन, अरविंद शर्मा बैंक के अधिकारी शिशिर कुमार, कृष्णनंद गोस्वामी, अंकिता अमन, व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है