Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरियो पंचायत के मोहलीटांड़ निवासी कृष्णा मोहली (23) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. उसके द्वारा उठाये गये कदम से घर वालों के साथ-साथ गांव वाले मर्माहत हैं. जानकारी के अनुसार कृष्णा मोहली दिहाड़ी मजदूर था. वह शुक्रवार की शाम घर में कीटनाशक खा लिया. फिर काफी उलटी करने लगा. घर वाले ग्रामीणों के सहयोग से उसे तुरंत एक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे धनबाद ले जाने की सलाह दी. उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कृष्णा ने हाल में ही प्रेम विवाह किया था. उसकी एक वर्ष की एक पुत्री भी है. थानेदार राहुल कुमार झा ने कहा कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है