पुरुलिया/धनबाद.
पुरुलिया जिले के झालदा थाना क्षेत्र के झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र से अपहृत कोयला व्यापारी लोकेश गोराई को पुरुलिया जिला पुलिस ने मंगलवार की रात धनबाद से बरामद कर लिया. इस बाबत पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी ने कहा कि गत 19 मई को सुबह करीब 5:45 बजे प्रातः भ्रमण के दौरान झालदा थाना क्षेत्र के बज्रपुर गांव से व्यापारी लोकेश गोराई को एक एसयूवी से आये अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम बना कर अगवा व्यापारी की तलाश शुरू की. इस क्रम में मंगलवार रात पुलिस टीम ने धनबाद जिले के टुंडी इलाके से व्यापारी को बरामद कर लिया. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.एसयूवी जब्त, अपहरणकर्ता फरार
एसएसपी ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल एसयूवी को भी जब्त कर लिया गया है. हालांकि अपहर्ता अभी फरार हैं. एसपी श्री बनर्जी ने बताया कि कोयला व्यापारी के परिवार के पास फिरौती के लिए कॉल भी आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है