Dhanbad News: बीबीएम कॉलेज बलियापुर में रविवार को टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक हुई. इस दौरान बोकारो हवाई अड्डा का नामकरण झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के नाम पर करने की मांग सरकार से की गयी. इस दौरान मोर्चा नेताओं ने मांगों को लेकर दो दिवसीय पदयात्रा आगामी 23 अगस्त को बलियापुर स्थित बिनोद बाबू की समाधि से निकालने का निर्णय लिया. पदयात्रा सिंदरी, बिरसा पुल, चंदनकियारी जोधाडीह मोड़ तथा चास होते हुए 24 अगस्त को बोकारो हवाई अड्डा पहुंचेगी. मौके पर मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, राजू कुमार महतो, अशोक महतो, संजय महतो, अनिल महतो, रमेश महतो, मुक्तेश्वर महतो, राजेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है