ऑनलाइन गेम से प्यार में पड़कर बिहार के किसनगंज एक युवती दो दिन पहले कोक प्लांट सुखसागर मोहल्ला पुटकी स्थित अपने प्रेमी के घर आ गयी. दोनों ने अलखनिरंजन मंदिर में मंदिर में रविवार को भी शादी रचा ली. जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान किसनगंज के राजेश कुमार झा की पुत्री श्रेया कुमारी झा (18) व पुटकी कोक प्लांट के स्व लखन दुसाध के पुत्र आदित्य कुमार (23) में प्रेम हो गया. आदित्य व श्रेया ने बताया कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. शादी के दौरान आदित्य के परिजन के अलावा मोहल्ला के लोग मौजूद थें. शादी के पश्चात युवती आदित्य के साथ उसके घर चली गयी.
यह भी पढ़ें
शादी का झांसा दे यौन शोषण करने का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
मुनीडीह ओपी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज रविवार को धनबाद थाना में दर्ज कराया है. उसने नयी दिल्ली निवासी धनजीत को आरोपी बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनजीत को गिरफ्तार कर लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले धनजीत से धनसार में मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ. धनजीत उससे शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता था. इस बीच जब युवती ने उससे शादी करने का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है