जिले के सभी विद्यालयों में 11 जून को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. सभी विद्यालयों के विद्यार्थी एक ही समय पर प्रातः 7:15 से 8 बजे तक सूर्य नमस्कार करेंगे. जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक हैं, वहां वे सूर्य नमस्कार करायेंगे. इसके अलावा अन्य विद्यालयों में शिक्षक या छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार कराया जायेगा. छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे. इसमें कुल 32 योगाभ्यास शामिल हैं. योग दिवस को लेकर सभी विद्यालयों में 21 जून तक अलग-अलग आयोजन होगा.
12 जून को होगा योग क्लब का गठन :
योग के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने और योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 जून को सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ””””योग क्लब”””” का गठन किया जायेगा. इसमें सात सदस्य होंगे. प्रधानाध्यापक इसके अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सचिव, बाल संसद के प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सदस्य के अलावा योग के प्रति रूचि रखने वाले दो अन्य छात्र इसके सदस्य होंगे. योग क्लब की जिम्मेदारियों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर बेहतर तरीके से संपन्न कराना, हर बुधवार और शनिवार को योगाभ्यास कराना, प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय स्तर पर योग प्रतियोगिता आयोजित कना है.19 और 20 जून को होंगी योग आधारित प्रतियोगिताएं :
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19 और 20 जून को योग आधारित प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन की पूरी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है